शेरपुरकला में भी मनाया गया मोहर्रम का त्यौहार, तैनात रही पुलिस
पूरनपुर। क्षेत्र की अल्पसंख्यक ग्राम पंचायत शेरपुर कला में मोहर्रम का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सभी आनंदपुर उर्फ़ भगवंतापुर, कंजाखेड़ा, पिपरिया जयभद्र, खैरपुर व टडोला के ताजियादारो ने अपने-अपने ताजिये शेरपुर कला के कर्बला मैदान में ले जाकर दफन किये। प्रधान पति हाजी रियाजत नूर खान ने बताया कि ईदगाह स्थल पर मेले का दृश्य देखने को मिला जिसमें सभी लोग भाईचारा से आपस में बातचीत कर रहे थे। मोहर्रम के त्यौहार में सड़कों पर हर जगह भीड़ दिखाई दी। जगह-जगह लंगर लगाए गए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी कमल सिंह कोतवाली प्रभारी अतर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, हल्का इंचार्ज अब्दुल समीद मय फोर्स के साथ मुस्तैद रहे। राजस्व विभाग से लेखपाल कपिल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें