
बिलसंडा में गणपति बप्पा मोरया की धूम, लाइव देखिये किस अंदाज में थिरके भक्त
बिलसंडा। कस्बे में श्री गणेश महोत्सव का समापन गणेशजी
की मूर्ति विसर्जन के साथ हो गया। हज़ारों भक्तों की भीड़ गणेशजी के विसर्जन यात्रा में शामिल हुई।
गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ की गूंज रही। भक्त जमकर थिरके भी। देखिये वीडिओ-
खन्नौत नदी में गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया। भंडारे का भी आयोजन हुआ। त
हसीलदार विवेक त्रिवेदी, प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ चल रहे थे।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट/राजेन्द्र वर्मा
वीडियो-सचिन शर्मा, फोटो-दिलीप मिश्रा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें