♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

घुंघचाई में बारदाने के अभाव में नहीं तुल पा रहा किसानों का गेहूं, लाइव सुनिये क्या बोले पीड़ित

घुंघचाई। गेहूं क्रय केंद्र पर बारदाना ना होने के कारण 1 सप्ताह से गेहूं की खरीद पूरी तरीके से बंद है ।काश्तकार गेहूं बिक्री ना होने पर परेशान है। मामले को लेकर के जनपद दौरे पर आए सांसद वरुण गांधी से व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की गई। अधिकारियों के उदासीन रवैया से किसानों में रोष देखा जा रहा है । शासन द्वारा ग्रामीण अंचलों में गेहूं क्रय केंद्र बड़े पैमाने पर लगाए गए जिससे किसानों को शासन द्वारा जारी समर्थन मूल्य सुगमता से मिल सके लेकिन इस बार ग्रामीण अंचलों में लगे गेहूं क्रय केंद्रों पर वारदाने का अभाव है। जिसके चलते 1 सप्ताह से घुंघचाई साधन सहकारी समिति में संचालित गेहूं क्रय केंद्र पर खरीद पूरी तरीके से बंद है।

ट्रैक्टर ट्रालियो में गेहूं लादकर किसान धान की रखवाली करने के लिए मजबूर है। विभाग के कई लोगों को किसानों द्वारा समस्या से अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। जनपद के दौरे पर आए सांसद वरुण गांधी से भी व्यवस्था सुधारने की मांग की गई और क्रय केंद्र पर बारदाना उपलब्ध कराने के संबंध में कई किसानों ने अपनी मांग रखी जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही बारदाना अधिकारियों से बात कर भेजा जाएगा। फिलहाल किसानों की समस्याएं घटने का नाम नहीं ले रही हैं। लिंक पर क्लिक करके सुनिये किसानों की बात

https://youtu.be/BZHJVKz-ViM

क्रय केंद्र पर मौजूद प्रमोद कुमार त्रिवेदी, रजनीश अवस्थी, लतीफ अहमद ने बताया कि अगर क्रय केंद्र पर 5 गांठे बारदाना भेज दिया जाए तो सभी किसानों का भला हो जाएगा। क्रय केंद्र प्रभारी वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि किसानों की समस्या जटिल है ऊपर से ही बारदाना मांग के बावजूद नहीं भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000