मौलानाओं के साथ राहुलनगर पहुँचे हाजी रियाजतनूर, कराईं दुआएं
पूरनपुर। तहसील के अंतर्गत राहुलनगर में शारदा नदी अपना प्रचंड रूप धारण किए हुए है। कई घर,फसल सहित जमीन शारदा नदी में समा चुकी है। इस भयानक बाढ़ में फंसे पीड़ितों के लिए जुमे की नमाज के बाद दुआएं कीं गईं। प्रधान संघ के मंडल महामंत्री हाजी रियाजतनूर खान मौलानाओं के
साथ राहुलनगर पहुंचे। मौलानाओं को अपने साथ में ले जाकर दुआएं कराईं। उनके साथ में मौलाना अजमल खान, हाफिज मजहर हुसैन, हाफिज मोहम्मद मियां, सलमान खान, खुशनूद, असलम बख़्श, आजाद खान आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें