
प्रधान संगठन ने डीएम को भेजा तीन सूत्रीय ज्ञापन, कहा दूसरे जिले के अफसर करें जांच
पीलीभीत। प्रधान संगठन की आज मरौरी ब्लाक सभागार में हुई बैठक में ग्राम प्रधानो को आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। वही संगठन ने बीड़ीओ को डीएम के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उसमें कहा गया कि शासन द्वारा ग्राम निधि में ड़ोंगल सिस्टम लागू किया गया उसे सात दिन के अंदर लागू किया जाए।
किसी शिकायत के लिए कम से कम 3 लोगों का शपथ पत्र अनिवार्य किया जाए वही शिकायत झूठी पाई जाने पर शिकायतकर्ता पर कार्रवाई होनी चाहिए।
ग्राम प्रधानों की जांच जिले के अधिकारी से ना करा कर दूसरे जिले के अधिकारियों से कराई जाए।
प्रधान संगठन मरौरी ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह ने कहा कि हमारी मांगे पूरी न होने पर आंदोलन करेंगे।
बैठक में प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, प्रदेश सचिव वीरेंद्र प्रताप सिंह , जिला उपाध्यक्ष मिलाप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह, कोषाध्यक्ष अनुपम मिश्र सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राकेश बाबू
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें