
विश्वकर्मा समाज सम्मेलन 18 को पूरनपुर में, संपर्क तेज
पूरनपुर। आज दिनांक 14/09/2019 को विश्वकर्मा समाज के नेता संतराम विश्वकर्मा ने अपनी मित्र मंडली के साथ सुल्तानपुर, पिपरामुज्पता, पटिहन, मुरादपुर माती, निजामपुर, नजीरगंज, जहूरगंज, सपहा, सोंधा आदि गांवो मे लोगो से जनसम्पर्क कर 18 सितंबर 2019 दिन बुधवार को विश्वकर्मा सम्मेलन स्थान होटल राम एण्ड रेस्टोरेंट पूरनपुर
में समय 11 बजे पहुँचने की अपील की । साथ मे राकेश कुमार शर्मा, पप्पू शर्मा, रामवहादुर शर्मा, गुड्डू, मास्टर राधेश्याम शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, अरिवन्द शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें