
इस अनूठे श्राद्ध से भी पा सकते हैं सुख समृद्धि, गोमती तीर्थ पर दीजिये दान, पूरनपुर के संदीप ने की पहल
पूरनपुर। पितर पक्ष में पितरों को खुश करने के लिए लोग ब्रह्म भोज आज कराते हैं । श्राद्ध करना हिंदू धर्म में आवश्यक माना गया है। अन्न, वस्त्र आदि दान के अलावा भी कई तरह के दान हैं जो पितरों को शांति और आपको सुख समृद्धि दे सकते हैं ।गोमती उद्गम तीर्थ पर दान देकर भी आप अपने पूर्वजों को शांति प्रदान कर सकते हैं। पितृपक्ष का यह शुभ अवसर काफी अच्छा है आप भी आगे आ सकते हैं। हालांकि इसकी शुरुआत पूरनपुर के समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने कर दी है । उन्होंने पित्र पक्ष की प्रतिपदा को ही ₹51 सौ गोमती उद्गम तीर्थ पर पत्थर लगने हेतु देने की सहमति दी है। देखिए इस संबंध में लेख-
संदीप खंडेलवाल ने की शानदार शुरुआत
मां गोमती उद्गम स्थल पर चल रहे कार्य में जुड़ते हुए पूरनपुर से मां गोमती पुत्र गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल (सर्राफ) द्वारा अपने पिता स्वर्गीय नारायण दास खंडेलवाल जी की स्मृति में मंदिर परिसर में 101 स्क्वायर फीट पत्थर लगवाने हेतु 5100/-रु देने की घोषणा की।
आप भी बनिये भागीदार
यहां चल रहे कार्यों में लगभग 600 स्क्वायर फिट का एरिया है जहां पर पत्थर लगाना प्रस्तावित है । पितृ पक्ष में भक्त लोग अपने पितरों की स्मृति में इस कार्य को करवाने का संकल्प ले सकते हैं।
इस कार्य में सर्वप्रथम अपनी सहमति प्रदान करने के लिए भाई संदीप खंडेलवाल को समस्त माँ गोमती परिवार शुभकामनाएं देता है।
साथ ही अन्य लोगों से,भामाशाह से इस पुनीत कार्य में सहयोग की आशा करता है…. आइए आप भी जुड़िए
जय माँ गोमती।
योगेश्वर सिंह राममूर्ति प्रधानपति, माधोटांडा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें