♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सपहा, घुंघचाई, सबलपुर सहित कई गांवों में हुई देवी माँ की वार्षिक पूजा, लाइव देखिये किस तरह हुई जयजयकार

पीलीभीत। सुख समृद्धि को लेकर सबलपुर खास, सपहा व घुंघचाई सहित कई गांवों में ग्रामीणों ने देवी स्थल पर सामूहिक हवन पूजन किया। इस दौरान गोमती से लाये गए जल को पवित्र देव स्थानों पर चढ़ाया गया। माता रानी की उद्घोष से वातावरण भक्ति में हो गया। लाइव देखिये नजारा-

इस दौरान दुकाने सजी थी और जमकर खरीददारी की गई। हर वर्ष की तरह इस बार भी नवरात्रि पर्व पर गांव में मां भगवती की कृपा दृष्टि बनी रहे और सभी सुख समृद्धि रहे इसको लेकर ग्रामीणों ने सामूहिक सहयोग से घुंघचाई गांव के पूरब देवी स्थान पर सामूहिक हवन पूजन किया इससे पहले गांव की युवा टोली पैदल ही गोमती से पवित्र जल लेकर के गांव पहुंची और विभिन्न देवी स्थानों पर पवित्र जल को चढ़ाया गया ब्रह्म स्थल पर गांव की अगवानी करने वाले देवता को अंग वस्त्र देने के साथ ध्वज लगाया गया और पुरोहित राम प्रताप मिश्र ने वैदिक विधि विधान से देवी देवताओं का आवाहन किया और मंत्र उच्चारण कर याजमानों से हवन कुंड में आहुतियां दिलवाई गई। इस दौरान लोगों ने देवी स्थल के परिक्रमा कर पुण्य लाभ

कमाया। इस दौरान इस अवसर पर प्रमुख रूप से करुणा शंकर शुक्ला वीरेंद्र प्रताप सिंह रामप्रकाश त्रिवेदी द्रोण पालसिंह त्रिवेदी सूरज भारती शेखर बाजपेई रामभरोसे शुक्ला संतराम सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

सपहा में पंडित ओमप्रकाश मिश्र ने पूजन व हवन कराया। पंडित केवलराम व्यवस्था में रहे। सबलपुर में भी पूजा हुई। सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कन्याभोज भी किया गया। सपहा में टोलियों ने भजन कीर्तन भी किया। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000