परिजनों ने शराब पीने से मना किया तो जहर खाकर दे दी जान

हजारा। परिजनों द्वारा शराब पीने से मना करने पर ग्रामीण ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को सील कर पीएम के लिए भेजा है। घटना पीलीभीत जिले के थाना हजारा की ग्राम पंचायत पंचायत सिद्धनगर की है। मृतक परिजनों ने बताया है कि 35 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र शिवचरण काफी दिनों से शराब पीने का आदी था जो आए दिन परिजनों से मारपीट करता रहता था। युवक ने घरेलू विवाद से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जब तब परिजनों को जानकारी हुई तक काफी देर हो चुकी थी। इससे धर्मेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । सूचना पर हजारा थाने के एसएसआई सुशील कुमार ने शव को कब्जे में लेकर सील किया। पोस्टमार्टम के लिए पीलीभीत भेज दिया है। थाना हजारा के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि सिद्धनगर का धर्मेंद्र नशा का आदि था। जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। जांच के  बाद पता लगेगी।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000