
पंचायतीराज मंत्री बोले समय से पहले नहीं होंगे प्रधानी चुनाव, प्रधानों की जांच होगी नहीं, हुई भी तो पहला नंबर अफसरों का होगा
लखनऊ। आज अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले चारबाग के रवींद्रालय सभागार में एक विशाल राज्यस्तरीय प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रधानों के संरक्षक पंचायती राजमंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह जी को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश से कार्यक्रम की सुरुआत सबसे पहले पीलीभीत प्रधान संगठन के द्वारा सर्मति चिन्ह के तौर पर तलवार भेंट कर माल्यार्पण कर सम्मानित किया और पंचायत राजमंत्री जी को ज्ञापन देकर जनपद पीलीभीत की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया उसके उपरांत माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रधान संगठन जितेंद्र चौधरी जी के माँग पत्र पर माननीय मंत्री जी ने
(1)प्रधानों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि पहली बात तो जो अफवाहें चल रही हैं की चुनाव समय से पहले हो जाएगा वो भी गलत है उन्होंने कहा की अगर हम लोग (विधायक) अगर पाँच वर्ष के लिए चुनकर आए हैं तो आप भी पाँच वर्ष तक ही रहेंगे आपका चुनाव समय से पहले किसी कीमत पर नहीं होगा !
(2) अगर आप लोगों को जाँच के नाम पर अधिकारियों या कर्मचारियों द्वारा डराया या धमकाया जा रहा है तो आप बिलकुल निश्चित रहिए आपके चुनाव से पहले कोई जाँच नहीं की जाएगी,
(3) अगर जाँच होगी तो प्रधान से पहले ग्राम पंचायत सचिव से लेकर जिलाधिकारी तक जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं उनकी जाँच पहले कराऊंगा,
(4) प्रधान संघ के जिलाध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए कहा की अगर आपके किसी भी प्रधान साथी को अधिकारियों द्वारा जाँच के नाम पर डराया या धमकाया जाता है तो सबसे पहले हमें पत्र द्वारा अवगत कराएं हमारे द्वारा त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी हम सभी जनप्रतिनिधियों के संरक्षक हैं न की अधिकारियों के !
प्रधानों के राज्यस्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनपद पीलीभीत से जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, राजू, प्रदेश सचिव वीरेन्द्र प्रताप सिंह जी ,जिलाउपाध्यक्ष मिलाप सिंह जी, कोषाध्यक्ष अनुपम मिश्रा जी, जिलामंत्री विपिन सिंह जी, राममूर्ति सिंह व जनपद पीलीभीत आठों ब्लाकों के अध्यक्ष के साथ साथ करीब 150 प्रधान साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें