
छत से गिरकर मजदूर की मौत, शव आते ही मचा कोहराम
घुंघचाई। मजदूरी करने गए अधेड़ की छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटनाक्रम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम करवाया। मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। शव घर आने के बाद गमगीन माहौल मेंअंत्येष्टि कर दी गई । मेहनत मजदूरी गांव में ना मिल पाने के कारण बड़ी संख्या में लोग परिवार के भरण पोषण के लिए बाहर मेहनत मजदूरी कर रहे हैं। जहां समय कई हादसे हो जाने से लोगों की मौत भी हो चुकी है। गांव सिमरिया निवासी रामदयाल 52 एक सप्ताह पूर्व गांव के कुछ साथियों के साथ दिल्ली में राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करता था। इस दौरान ग्रामीण का संतुलन छत पर काम करने के दौरान बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। ऊंचाई अधिक होने के कारण उसकी
मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दे दिया। घटना की जानकारी से घर में कोहराम मच गया। पत्नी शीला देवी और अन्य बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें