
सुरक्षण बैठक कल लखनऊ में, घुंघचाई वाले मकसूदापुर मिल को नहीं देंगे गन्ना, हुआ विरोध, देखिये लाइव रिपोर्ट
बरेली मंडल की 18 सिंतम्बर को लखनऊ में होगी मीटिंग, अफसर नेता हुए रवाना
घुंघचाई वाले भुगतान न मिलने से खफा, बजाज मकसूदापुर को गन्ना देने से इनकार, एजीएम की मीटिंग का हुआ विरोध
घुंघचाई। गन्ना क्रय केंद्र बदलवाने की मांग को लेकर चीनी मिल के एजीएम रूठे काश्तकारों को मनाने के लिए पहुंचे लेकिन गन्ना भुगतान का आश्वासन सटीक ना मिलने पर किसान क्रय केंद्र बदलवाने की मांग पर डटे हुए हैं जिससे मिल कर्मचारियों के हाथ पाव भूल गए। जनपद के किसानों को तय समय सीमा निकल जाने के बावजूद गन्ने का भुगतान चीनी मिल द्वारा नहीं किया गया है जिससे घुंघचाई क्रय केंद्र के अंतर्गत आने वाले काश्तकारों ने घुंघचाई सेंटर मकसूदापुर चीनी मिल से हटाकर अन्यत्र चीनी मिल को दिए जाने की मांग विभाग से कर रखी है।
इसकी जानकारी मकसूदापुर चीनी मिल के एजीएम ओपी शुक्ला को हुई तो गांव में पहुंचकर काश्तकारों को बुलाकर चीनी मिल का पक्ष रखा और काश्तकारों की भी बात को सुनो किसानों ने पिछले गन्ना भुगतान के बारे में जब जानकारी चाही तो इस पर वो काश्तकारों को संतुष्ट नहीं कर पाए वहीं इस बार मकसूदापुर चीनी मिल द्वारा उठान की व्यवस्था के अलावा अधिक इंडेंट करने का काश्तकारों से कहीं लेकिन किसान इस पर सहमत नहीं हुए वही कुछ किसान ग्राम प्रधान वीरेंद्र प्रताप सिंह से भी मिले और गन्ना विभाग से संबंधित क्रय केंद्र बदलने को लेकर मांग पत्र दिया इस दौरान बैठक में दिनेश अवस्थी बिशन स्वरूप त्रिवेदी संजीव त्रिवेदी भूपेंद्र सिंह देवेन्द्र त्रिवेदी सत्य प्रकाश यादव रामप्रकाश सुखविंदर सिंह राहुल सिंह रघुनाथ अरुणाशंकर शुक्ला सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी