
शिक्षक तैनाती के लिए तीसरे दिन भी धरना जारी, निवारण छोड़िए अफसरों ने अब तक नहीं ली जानकारी
पूरनपुर। पूरनपुर नगर में नई बस्ती स्कूल में छात्र अधिक है लेकिन शिक्षक केवल एक। और अधिक शिक्षकों की तैनाती के लिए संजय खान की अगुवाई में युवक पिछले 2 दिनों से धरना दे रहे हैं। आज तीसरे दिन भी धरना जारी है। यह ज्ञापन भी अनशनकारी दे चुके हैं।
इन लोगों का आरोप है कि अभी तक कोई अधिकारी समस्या का निवारण करना तो दूर पूछने तक नहीं आया कि क्यों बैठे हो। युवाओं ने कहा है कि जब तक शिक्षक की तैनाती नहीं हो जाती धरना जारी रहेगा। उन लोगों ने आरोप लगाया है कि एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाना तो घेर तक नहीं पा रहा है। धरना दे रहे युवकों ने स्कूल में खेल रहे छात्रों का फोटो भी साझा किया है। आप भी देखिए किस तरह पढ़ने के बजाय खेल रहे हैं छात्र और उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है-
ऐसा तब है जब यह स्कूल पुलिस क्षेत्राधिकारी दफ्तर के बिल्कुल पास में है। विकास खंड कार्यालय सटा हुआ ही है ।खंड शिक्षा अधिकारी का दफ्तर भी बहुत दूर नहीं है। ऐसे में अधिकारियों की उपेक्षा लोगों की समझ में नहीं आ रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें