
रामलीला मैदान पर फिर होने लगे कब्जे
पूरनपुर : आज दिनांक-03-01-19 को श्री रामलीला मेला मैदान में बने नाटक मंच तक कछुआ चाल से अतिक्रमणकारी बढ़ रहे हैं। अब चारो तरफ फड नजर आने लगे हैं।
फड़ वाले आपस मे दाबेदारी कि ये पहले मेरा फड़ यहां पर था। अधिकवक्ता विष्णु वर्मा ने बताया कि
फड़ पर कब्जा करने के इरादे से रात में सब्जियों पर पल्ली डाल कर फड़ रामलीला मैदान में ही छोड़ देते हैं। उन्होंने कब्जे हटवाने की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें