
जबरन शादी करने की धमकी पर युवक ने हरदोई ब्रांच नहर में कूद कर दे दी जान, सुसाइड नोट में लड़की वालों पर धमकाने का इल्जाम
बिलसंडा। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और शाहजहांपुर की सीमा पर वहने वाली शारदा सागर खंड की तेज बहाव वालीं हरदोई ब्रांच नहर में छलांग लगाकर दे दी युवक ने जान।
डेढ़ साल पूर्व तय हुई शादी को नहीं करना चाहता था युवक।
12 किमी दूर अपने गांव से बाइक से दौड़ कर नहर पर आया था युवक।
बाइक खड़ी कर कपड़े उतार कर घर पर फोन करके पहले बताया कि नहर में कूद कर देने जा रहा हूं जान
फिर नहर में कूद कर दे दी जान।
घटना स्थल पर छोड़ गया एस ओ बंडा के नाम आत्महत्या कर लेने का पत्र।
जबरन शादी करने के लिए दबाव बनाने वाले लड़की पक्ष के लोगों का पत्र में कर गया नाम उजागर।
तेज पानी में वहे शव का नहीं मिला पता।
गोताखोर बुलाने की कर रही पुलिस कार्रवाई।
शाहजहांपुर के थाना बंडा के इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
पानी में कूदें युवक के शव की तलाश जारी। नहर में कूद कर जान देने वाला शादाब पुत्र आजाद शाहजहांपुर के थाना बंडा के गांव मुरादपुर का है निवासी। सुने लड़के के पिता की बात-
वुधवार की शाम 6 बजे की है घटना। मौके पर पहुंचे मृतक शादाब के पिता का रो-रो कर हाल हुआ बेहाल।
मृतक चार भाईयों में दूसरे नंबर का था। टना से मचा हड़कंप, उमड़ी भीड़।
रिपोर्ट -मुकेश सक्सेना एडवोकेट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें