टीम गोमती ने नदी तट पर किया पौधरोपण, औषधीय पौधो को प्राथमिकता

मोहम्मदी (लखीमपुर खीरी) । पर्यावरण के प्रति जागरूक गोमती सेवा समाज के सदस्यों ने गोमती मोड़ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया । गोमती सेवा समाज की और से गोमती पौधशाला ने आज मोहम्मदी गोमती मोड़ पर पौधरोपण कराया , जिसमे जामुन,सहजन,कटहल तथा अर्जुन जैसे पांच प्रजाति के पौधों को रोपित किया। गोमती पौधशाला के संरक्षक बकशीस सिंह व ओमप्रकाश (ओ पी मौर्या) ने बताया कि गोमती पौधशाला लगातार लोगो को जागरूक कर उनसे पौध रोपित करबाकर उन्हें पौध का संरक्षक बनाते है और उनका संपर्क नम्बर अपने रजिस्टर में मैंटेन करते है जिससे समय समय पर रोपित पौधों की स्थिति जान सके । उन्होंने बताया यह सभी औषधीय पेंड़ है जिसमे सहजन जिसका फल से लेकर पत्तियां तक औषधि के रूप में प्रयोग की जाती इससे कुपोषण जैसी बीमारियां ठीक हो जाती है। गोमती सेवा समाज टीम से बकशीस सिंह,अनूप कुमार, ओमप्रकाश , प्रशान्त मिश्रा,मलकीत सिंह(एड०), आकाश सैनी समीर(एड०) , समरुल्ला आदि लोग शामिल रहे

 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
05:22