बांग्ला गाँव में सुनाई सीता स्वयंवर और परशुराम-लक्ष्मण संवाद की पावन कथा, उमड़ी भीड़
कलीनगर। तहसील क्षेत्र के ग्राम बंगला मित्रसेनपुर में 22 सितंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथावाचक कुमारी पूनम शास्त्री एवं धनपाल शास्त्री जिला मैनपुरी एटा से पधारे हैं।
आज कथा में सीता स्वयंवर कथा परशुराम लक्ष्मण संवाद श्रोताओं को विस्तार से सुनाया गया। कार्यक्रम में गांव के अलावा अभयपुर, करनापुर व शाहगढ़ से भारी संख्या में श्रोता पधार रहे हैं।
आयोजको ने बताया कि यह कार्यक्रम 22 सितंबर तक जारी रहेगा।
रिपोर्ट- सुखलाल वर्मा/प्रेम शंकर वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें