
बिजली समस्याओं को लेकर पूरनपुर बिजलीघर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू, लाइव देखिये कैसे हुई नारेबाजी
पूरनपुर। नगर में बिजली समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। सबसे अधिक समस्या चार नंबर फीडर पर बनी हुई है। लोगों के लगातार ज्ञापन देने, आंदोलन करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। आज से भारतीय किसान यूनियन ने बिजलीघर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। उन लोगों ने बिजलीघर पर जोरदार प्रदर्शन भी किया। देखिए वीडियो-
इस कार्यक्रम में नगर के सभासद मुकेश गुप्ता, तौफीक अहमद कादरी, ज्योति खुराना, कृष्ण देवी, कुमकुम, रजत सिंह, बशीर अहमद, शाहिद हुसैन सहित काफी लोग मौजूद रहे। भारतीय किसान यूनियन के रमेश चंद्रा ने कहा कि समस्याओं का निराकरण होने तक आंदोलन जारी रहेगा।सबसे खास बात यह है कि इस आंदोलन में महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं। एक ज्ञापन भी अफसरों को सौपा गया जो सभासद मुकेश गुप्ता के पैड पर दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें