
कृभको अंगीकृत ग्राम महादिया में मनाया खेत दिवस, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दीं जानकारियां
पूरनपुर। आज दिनांक 20.09.2019 को कृभको पीलीभीत द्वारा अंगीकृत ग्राम समूह कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम महादिया पर फसल प्रदर्शन/खेत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर नीरज दुबे थे। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र पीलीभीत से विभिन्न विभागों से यह कृषि वैज्ञानिक उपस्थिति रहे। इन वैज्ञानिकों ने किसानों को उपयोगी जानकारियां दीं।
ड़ॉ एन.सी त्रिपाठी (सस्य विज्ञान विशेषज्ञ )
ड़ॉ एस.एस ढाका ( कृषि कीट एवं पादप रोग विशेषज्ञ)
ड़ॉ फ़ैज मोहसीन (कृषि वानिकी विशेषज्ञ)
डॉ रीना सेटठी ( ग्रह विज्ञान विशेषज्ञ)
कृभको से:-विकास सिंह कनिष्ठ क्षेत्र प्रतिनिधि कृभको पीलीभीत। डी सी शुक्ला वरिष्ठ विक्रय प्रतिनिधि कृभको पूरनपुर रहे। श्री शुक्ला ने सभी का आभार जताया। ग्राम प्रधान एवं बृहद संख्या मे क्षेत्र के प्रगतिशील कृषकों ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें