एसएसबी ने सीमा पर पकड़ा 3.25 करोड़ का मादक पदार्थ, ट्रेक्टर से लाया जा रहा था, चालक भी पकड़ा
हजारा। एसएसबी की 39वीं वाहिनी एसएसबी मिर्चिया बीओपी और संपूर्णानगर (खीरी) थाना पुलिस ने बॉर्डर पर आधी रात को तस्करी कर 15 किलो चरस और एक किलो हशीश ऑयल के साथ तस्कर को ट्रैक्टर से आते समय पकड़ लिया। पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की। इस पर आरोपी
कीमत 25 लाख रुपए बताई गई है। एसएसबी ने दोनों का 3 करोड़ 30 लाख का सीजर बनाकर संपूर्णानगर पुलिस के हवाले किया है। संपूर्णानगर पुलिस ने एनडीपीएस तहत मामला दर्ज कर ट्रैक्टर सीज कर दिया और तस्कर को जेल भेज दिया है।
सीमा पर तस्करी जोरों पर
गौरतलब है कि इंडो नेपाल बॉर्डर पर बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ हो रही तस्करी ने सभी को हिला कर रख दिया है। पड़ोसी देश नेपाल से तस्करी कर भारत में आने के बावजूद किसी को खबर तक नहीं लगी। शायद हमेशा की तरह फिर तस्कर माल ले जाने में कामयाब हो जाता। इससे खुफिया विभाग और अन्य विभागों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें