
तख्त श्री हरमन्दर साहिब (पटना साहिब) के पूर्व जत्थेदारों का ईशर अकादमी सकरिया में हुआ भव्य स्वागत
पीलीभीत। सिक्खों के प्रमुख तख्त श्री हरमन्दर साहिब (पटना साहिब) के पूर्व जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी गुरइकबाल सिंह जी ने सकरिया स्थित ईशर अकादमी पहुँचकर वहाँ के शिक्षकों.शिक्षकाओं से भेंट की । गुरूद्वारा भगत धन्ना उदयकरनपुर में चल रहे महान गुरमति समागम में अकाल तख्त श्री हरमन्दर साहिब (पटना साहिब) से जत्थेदार आज कीर्तन व प्रवचन करने के लिए पधारे हुए हैं। अकादमी के प्रबन्धक स0 हरप्रीत सिंह व प्रधानाचार्य स0 गुरदीप सिंह जी के विशेष आग्रह पर ज्ञानी गुरइकबाल सिंह जी अकादमी पधारे । उनका भव्य स्वागत व सत्कार हुआ।
जिज्ञासु अध्यापकों द्वारा जीवन को संयमित रूप से जीने, विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा देने आदि संबधी कुछ प्रश्नों को पूछा गया जिसके जबाब में श्री ज्ञानी जी ने बताया कि योग साधना व ध्यान से मनुष्य खुद पे संयम पा सकता है तथा अपने निर्धारित लक्ष्य को भी पा सकता है। मानव मात्र को समाजिक कुरीतियों को दरकिनार कर प्रभु की भक्ति करनी चाहिए । साथ ही उन्होंने बताया कि प्रभु के सिमरन से उत्तम मार्ग और कोई कोई नहीं होता हैं। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें