
कढ़ेरचौरा में गोली लगने से दुकानदार की मौत, पुलिस ने बताया सुसाइड
पूरनपुर : कोतवाली हलके के गाँव मुजफ्फरनगर के रहने वाले अरुण प्रताप चौहान 24 की कढ़ेरचौरा में खाद की दुकान है। अभी कुछ देर पहले अरुण की गोली लगने से मौत हो गई। कोतवाल केशव कुमार तिवारी ने बताया की दुकान का शटर बंद करके अरुण ने खुद को तमंचे से गोली मार ली।
पास में ही तमंचा पड़ा था। गोली क्यों मारी इसका कारण अभी साफ नही हुआ है। पुलिस मौके पर पहुच गई है और जाँच कर रही है। परिजन भी पहुच गए हैं। हाइवे 730 पर सरेशाम घटना होने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर काफी भीड़ लगी हुई है। कुछ लोग हत्या होने की बात भी कह रहे हैं। उनका तर्क है की दुकान बंद करते समय अज्ञात ने गोली मार दी। सच्चाई जाँच के बाद ही पता चलेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें