
प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद के समक्ष रखी गोमती उद्गम को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग
पूरनपुर। सरकार ने गोमती को पुनरुद्धार योजना में शामिल किया है परंतु गोमती नदी के बहाव एवं विकास के लिए कोई भी बजट स्वीकृत नहीं किया है । जिसके चलते काम अधूरे पड़े हुए हैं। इस मामले को गत दिवस जिले के दौरे पर आए जनपद के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के समक्ष मानव सेवा प्रभु भक्ति के अनुज कुमार खंडेलवाल आदि लोगों ने रखा। अनुज ने प्रभारी मंत्री को बताया कि किस तरह यहां जनमानस ने मिलजुल कर काफी काम कराए हैं। अगर सरकार बजट देती है तो गोमती उद्गम स्थल और अच्छा बन जाएगा। उन्होंने इस स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग भी उठाई। अनुज ने बताया कि प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया है। अगर पर्यटन स्थल घोषित होता है तो यह हम सब के लिए गौरव की बात होगी।