
शुक्रवार को योगी आगरा और ईरानी अमेठी के दौरे पर
लखनऊ : चुनावी वर्ष शुरू होते ही नेताओं के दौरे की रफ़्तार भी बढ़ गई है। शुक्रवार को सीएम आगरा और केंद्रीय कपड़ा मंत्री अमेठी दौरे पर होंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ताजनगरी 4 जनवरी दोपहर 1:55 बजे राजकीय वायुयान से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 1:55 बजे से 14:30 बजे तक खेरिया एयरपोर्ट पर रहेंगे। 2:30 बजे एयरपोर्ट से कोठी मीना बाजार मैदान के लिए रवाना होंगे। एक घंटे तक पीएम मोदी रैली स्थल कोठी मीना बाजार मैदान का जायजा लेंगे। 3:30 से 4:30 बजे तक कमिश्नरी पर पीएम मोदी के कार्यक्रम के सम्बन्ध में अधिकारियो के साथ बैठक करेंगे। 4:30 बजे कमिश्नरी से खेरिया एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना। 4:50 बजे राजकीय विमान द्वारा खेरिया एयरपोर्ट से लख़नऊ के लिए होंगे रवाना।
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी कल अपने एक दिवसिये दौरा पर अमेठी आएँगी। जहा वह कई कार्यक्रमो में हिस्सा लेंगी। जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने बताया कि श्रीमती स्मृति ईरानी कल दोपहर 12 बजे जिला अस्पताल गौरीगज पहुँचेगी जहाँ पर वह जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण कर अमेठी के लोगो को सौगात देगी।जिससे यहाँ के लोगो को लाभ मिल सके। इसके पहले अमेठी मे सिटी स्कैन की सुविधा ना होने से लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। इसके बाद वह अमेठी पहुँचेगी वही पर वे दोपहर एक बजे राजेश मसाला फैक्ट्री पहुँचेगी। वहाँ पर वे कंबल वितरण कार्यक्रम मे शामिल होगी। इसके बाद वह शाम 4 बजे से 6 बजे तक शुकुल बाजार में कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करेगी। वही से वे शाम 6:बजे जगदीशपुर होते हुए लखनऊ रवाना हो जायेगी। लखनऊ से वायु मार्ग से दिल्ली जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें