बिलसंडा में सभासदों की अनूठी पहल, जनता को सहूलियतें देने को लगाया कैम्प
बिलसंडा। नगर पंचायत सभासद संगठन एक बार फिर अपने बलबूते सामाजिक सहभागिता में एक कदम आगे बढ़ कर आया। संगठन के पदाधिकारियों ने नगर में वृद्बा, विकलांग, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, विवाह अनुदान योजना, राशनकार्ड आदि के संबंध में विशेष शिविर का आयोजन किया और मौके पर ही लाभार्थियों के प्रपत्रों का आन लाइन रजिस्ट्रेशन करवाये। शिविर में इस अवसर का लाभ उठाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
बिलसंडा में पहला मौका था,जब सभासद संगठन एकजुटता के साथ इस कार्य में लगा और जिसमें नगर मुखिया की सहभागिता नगण्य थी। शिविर में मौजूद लेखपाल प्रवीन गंगवार ने संबंधित प्रपत्रों पर तत्काल रिपोर्ट भी लगायी। शिविर में लेखपाल का सराहनीय योगदान रहा है। शिविर में नगर पंचायत की ओर से कोई कर्मचारी नजर नहीं आया। सभासद संगठन के पदाधिकारियों में आशीष सक्सेना एडवोकेट, शालिनी जायसवाल, विकेश जायसवाल, सुधांशु पाराशर, राम औतार शर्मा, अरविंद शुक्ला, विमला देवी, रजत कश्यप,हाफिज रियाज , रफीक अंसारी , सत्यपाल राठौर , अरविंद शुक्ला , रामसिंह वर्मा , मधुप गुप्ता , रजत कश्यप , भूमि इंटरनेट , पवन जयसवाल , चेतन जयसवाल , विपिन राणा रामराम शुक्ला आदि का विशेष योगदान रहा। शिविर का उदघाटन शिवदास अवस्थी ने किया।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट/राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें