हाईटेक जमाना : घुंघचाई चौकी बनेगी थाना, इसलिए पुलिसकर्मी सीख रहे कम्प्यूटर चलाना
घुंघचाई । कभी आतंकवाद प्रभावित रही इलाके की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी घुंघचाई चौकी को पुलिस महकमे को आधुनिक करने को लेकर अधिकारियों द्वारा समाप्त कर दिया गया था। लोगों की मांग पर जनपद की इस चौकी को मॉडल थाने का दर्जा शासन द्वारा दे दिया गया है। जिस पर जल्द ही रिपोर्ट दर्ज करने का काम आधुनिक पद्धति से शुरू हो जाएगा। चौकी पर तैनात कर्मचारियों ने भी समय की नजाकत को देखते हुए कंप्यूटर पर काम करना शुरू कर दिया है। जनपद पीलीभीत की नामचीन रिपोर्टिंग चौकी रही घुंघचाई चौकी आतंकवाद के समय काफी प्रभावित रही और प्रदेश में प्रथम घटना आतंकवादियों द्वारा इसी चौकी क्षेत्र में दी गई। जिसके चलते पुलिस महकमे द्वारा यहां अतिरिक्त स्टॉप तैनात करने के साथ ही रिपोर्टिंग का दर्जा दिया गया था। जिससे अपराध के ग्राफ को रोका जा सके लेकिन बीते दो साल पूर्व विभागीय अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग और आधुनिकीकरण बढ़ने के कारण रिपोर्टिंग चौकी का दर्जा समाप्त कर दिया गया। चौकी का क्षेत्रफल बड़ा था। लोगों ने पहले ही इसको थाना बनाए जाने की मांग की थी। जिस पर शासन गंभीर हुआ और जनपद की इस चौकी को मॉडल थाने का दर्जा दिया गया। अब यहां तैनात चौकी प्रभारी और अन्य कर्मचारी कंप्यूटरीकृत पर्चे काटने और अन्य काम करने के लिए कंप्यूटर को बारीकी से सीखने लगे हैं। जिससे भविष्य में समस्याओं से निजात मिल जाए। चौकी प्रभारी संजीव यादव भी कंप्यूटर की जानकारी होने के बावजूद उसकी बारीकियों को गहनता से जानने लगे हैं। उन्होंने सेट पर ही विभागीय काम को करना शुरू कर दिया है। पुलिस आधुनिकीकरण के तहत कम्प्यूटर से रिपोर्ट दर्ज होने से एक ओर जहां लोगों को लाभ होगा और समस्याओं का निस्तारण भी समय से हो सकेगा। पुलिस अपने कर्तव्य के प्रति सजग दिखी इसकी वानगी भी सामने आई है।
रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें