
पहली अक्टूबर को अमरिया तहसील में सपा का होगा विशाल धरना
समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय विशाल धरना
अमरिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर एक अक्टूबर 2019 दिन मंगलवार को प्रातः दस बजे से भाजपा प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों, बिजली की दरों में बेहताशा वृद्धि , यातायात के नाम पर भारी जुर्माना, किसानों को खाद बीज में किल्लत, ठप्प विकास कार्यों, ध्वस्त कानून व्यवस्था सहित अन्य जनसमस्याओं के मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ता अमरिया तहसील में शांतिपूर्ण ढंग से विशाल धरना देंगे। धरने के बाद प्रशासन को महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
धरने के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री / समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज़ अहमद मौजूद रहेंगे। सपा के निवर्तमान 127,शहर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष असलम जावेद अंसारी ने सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में धरने में शामिल होकर धरने को सफल बनाएं ताकि केंद्र व राज्य सरकार को सोते से जगाया जा सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें