
कैसे बढ़ें वोट, हजारा में महसूस की जा रही फार्मो की कमी
हजारा। बोट बढाने और संशोधन के किए जाने के फार्म का टोटा है। फोटो कापी के नाम पर पैसा बसूली पर विवाद हो रहे हैं ।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। बीएलओ द्वारा प्रत्येक वोटरों का सत्यापन किया जा रहा है। इसमें नाम पता में त्रुटियों को मोबाइल ऐप के जरिए ठीक किए जा रहे हैं। ग्रावों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से बीएलओ को परेशानी हो रही। दूसरी ओर निर्वाचन विभाग द्वारा फार्म पर्याप्त न होने से दिक्कत पैदा हो रही है। इसको लेकर मुरैना गांधीनगर के रहने वाले
दीनदयाल ने बताया है। मेरे बेटे अजय कुमार और उसकी पत्नी रीना देवी का वोट बनबाने को बूथ पर गए तो बीएलओ ने फार्म न होने की बात कह कर टाल दिया। थोड़ी देर में फोटो कॉपी खर्च मांगने पर कहासुनी हो गई।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें