अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गांव रानीगंज में 16 दिन से अंधेरा, कोई नहीं बदल रहा ट्रांसफॉर्मर
पूरनपुर। 94 गांव की बिजली पूरनपुर से जुड़ गई है लेकिन लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। यहां अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गांव रानीगंज में पिछले 16 दिनों से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। इसे बदलने के लिए ग्रामीण लगातार मांग कर रहे हैं परंतु अधिकारी-कर्मचारी उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। इसके चलते गांव के लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। गांव के शेर सिंह आदि लोगों ने इस मामले की शिकायत अधिकारियों से भी की है। इसके बाद भी अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है । लोगों में इसको लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें