लाइव देखिये भारत-नेपाल सीमा पर बसे युवाओं को एसएसबी ने दिया प्रशिक्षण

*सीमावर्ती लोगों को सबल बनाने का कदम

पीलीभीत। प्रदेश के जिला पीलीभीत में सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल 49 वी वाहिनी पीलीभीत की ओर से कंबोजनगर कैंप में सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में रहने वालों को तकनीकी ग्यान हासिल कराना है। जिससे जरूरत पड़ने पर सुरक्षा के प्रति सजग रह सके। एसएसवी के डिप्टी कमांडर आशीष कुमार, कंपनी कमांडर अंकित कुमार  रहे। जानकारी भी दी।  लाइव सुनिए-

अन्य स्टाफ कुलदीप सिंह, हरिशंकर, लक्ष्मी मिश्रा आदि ने नेपाल भारत सीमा के समीप बसे युवाओं को स्वरोजगार के तहत अपने मकानों में हाउस बैरिंग का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण शिविर में युवाओं, प्रधानों और ग्रामीणों की मौजूदगी रही। ग्रामीणों में अमरजीत सिंह, राजवीर सिंह आदि शामिल थे। पुलिस उपनिरीक्षक सुनील कुमार, अन्य स्टाफ पंकज रोहित ने एस एस वी अधिकारियों के साथ सीमा पर स्थित 34 नं पिलर की प्रैटोलिग की,साथ ही बाहन चेकिंग की।

रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000