लाइव देखिये गन्ना मूल्य बढ़ाने और बकाया दिलाने के लिए लखनऊ में किस तरह गरजे किसान, सीएम से की मुलाकात
लखनऊ। गन्ने का समर्थन मूल्य पिछले 3 सालों से न बढ़ाए जाने से नाराज किसान आज लखनऊ में किसान यूनियन के बैनर तले एकत्र हुए और हुंकार भरते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग की। किसानों ने कहा कि गन्ने का मूल्य 400 से ₹500 प्रति कुंतल होना चाहिए। इसके अलावा बकाया गन्ना मूल्य दिलाने की मांग भी जोरदार ढंग से उठाई। किसानों ने कहा कि इस तरह की खेती कैसे कर पाएं कि 1 साल बाद बकाया नहीं मिल पाएगा। इसके बाद किसान नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला और समस्याएं बताकर ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री का आश्वासन मिला। लाइव देखिए किस तरह किसानों ने लखनऊ में की नारेबाजी-
मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने के बाद काश्तकार अपने घरों को लौट आये। पीलीभीत से जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनजीत सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे थे।
किसानों ने रैली में भाग लेकर यूनियन को मजबूत किया और नारेबाजी की । मनजीत सिंह ने बताया कि काफी अधिक भीड़ किसानों की लखनऊ में जुटी थी। इस पर सरकार को बात करनी पड़ी और आश्वासन देना पड़ा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें