मांगों को लेकर गरजे प्रेरक, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत। -जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2 प्रेरकों की तैनाती की गई। जिसमें एक महिला और पुरुष शामिल थे। प्रेरकों को निरक्षरो को साक्षर करना था। जिले भर में लगभग 11 सो प्रेरक तैनात थे। संविदा पर तैनात प्रेरक को ₹2000 प्रतिमाह मानदेय मिलता था। संविदा की समाप्ति के बाद से प्रेरक भुखमरी की कगार पर हैं। वही संविदा बहाली और
बकाया मानदेय को लेकर जिले पर कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। वही बुधवार को फिर एक बार प्रेरकों ने हुंकार भर दी। प्रेरक एकता कल्याण समिति के बैनर तले नेहरू पार्क में एकत्रित होकर प्रेरकों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। वही मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट रितु पूनिया को ज्ञापन सौंपा। बकाया मानदेय का एक एकमुश्त भुगतान और अविलम्ब सेवा बहाली के साथ सम्मानजनक मानदेय दिए जाने की मांग की गई। वही 8 अक्टूबर तक मांगे पूरी न होने पर 14 अक्टूबर को विधानसभा घेरेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष पिंकी रानी जिला कोषाध्यक्ष अतीक अहमद, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष बरखेड़ा बबलू वर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष ललौरीखेड़ा हेमवती, ब्लॉक अध्यक्ष अमरिया मोहम्मद दानिश, ब्लॉक अध्यक्ष मरौरी श्याम बिहारी ,सहित दर्जनों प्रेरक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-महेन्द्र पाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें