
पत्रकार लोकेश त्रिवेदी ने कुछ यूं संजोई हैं कारगिल के अमर शहीदों की यादें
पूरनपुर। वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भारत के वीर जवानों की वीर गाथा जो उस समय अखबारों में प्रेषित होती थी उसकी कटिंग घुंघचाई निवासी पत्रकार लोकेश त्रिवेदी जी द्वारा काटकर चार्ट पर सजाई गई हैं। उनकी इच्छा और अभिलाषा थी कि वे
भी देश के लिए कुछ करें। इसी बीच अपनी जिज्ञासा के अनुसार न जाने कहां से क्या हुआ कि वे शहीदों की शहादत और उनके कारनामो की शौर्य गाथा की तस्वीरें और कटिंग काटकर सजाने लगे। इनको वे प्रदर्शनी के रूप में प्रस्तुत करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें