
लाइव देखिये कैसे खीरी के अनिलराज सिद्ध करना चाहते हैं कि कलियुग में हैं देवी देवता
पूरनपुर। कहते हैं घोर कलयुग चल रहा है। पाप अनाचार बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों के विचारों को परिवर्तित करने और ईश्वर में पूर्ण आस्था के साथ सब के कल्याण की भावना लेकर एवं सभी भक्तों के मन में भगवान के प्रति आस्था को और बढ़ाने का संकल्प लेकर ग्राम सरेली तहसील मितौली जनपद लखीमपुर खीरी के भक्त अनिल कुमार राज अपने सहयोगियों के साथ माता पूर्णागिरि देवी के दरबार के लिए दण्डवती यात्रा को निकले हैं। वह बताते हैं कि इस यात्रा को पूर्ण करने में डेढ़ से दो माह लगेंगे। आप भी देखिये लाइव –
वह अब पूरनपुर से आगे के लिए प्रस्थान गए हैं। गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल ने पूरनपुर में उन्हें गायत्री महामन्त्र लेखन की पुस्तिका भेंट कर मंगलमय यात्रा की
शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन सभी से अपना ध्यान रखते हुए मार्ग में सावधानीपूर्वक किनारे किनारे जाने का विनम्र आग्रह भी किया। उनकी भावना के लिए उन्हें कोटि कोटि नमन किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें