
नवरात्र कल से : मां ज्वाला जी की अखंड ज्योति के रूप में कसगंजा में हुआ महामाई का आगमन, लाइव देखिये किस तरह लगे जयघोष
पीलीभीत । पूरनपुर तहसील के ग्राम कबीरपुर कसगंजा से मां ज्वाला जागरण सेवा समिति के भक्तो का जत्था बीते शुक्रवार को गांव के मेन बाजार में स्थित शिव मंदिर से हिमाचल प्रदेश को रवाना हुआ था। गांव से चलकर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में मां मनसा देवी , चंडी देवी मां का दर्शन करके यह लोग पुनः वहां से रवाना होकर पंजाब में स्थित मां नैना देवी एवं कोटा साहिब गुरुद्वारा अमृतसर एवं स्वर्ण मंदिर जलियांवाला बाग इत्यादि जगह दर्शन एवं विधिवत पूजन करने के बाद बगलामुखी कालका देवी चिंतपूर्णी इत्यादि देवियों के दर्शन करने के बाद वहां से जम्मू कश्मीर के लिए माता वैष्णो के दर्शन पूजन करने के बाद वहां से हिमाचल प्रदेश में स्थित माता ज्वाला देवी की पावन अखंड ज्योति लेकर वहां से विधिवत पूजा अर्चना करके महामाई की अखंड पावन ज्योति के रूप में लेकर आए। माता रानी के स्वागत में ग्रामीणों ने रास्ते की सफाई कर फूल बरसाए सैकड़ों ग्रामीण माता रानी के दर्शन करने पहुंचे। गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए गाजे-बाजे के साथ मातारानी के जयकारे लगाते हुए गांव के मेन बाजार में स्थित शिव मंदिर में महामाई के रूप में अखंड ज्योति
विराजमान हुईं।7 अक्टूबर को गांव में विशाल दुर्गा जागरण होगा तब तक 9 दिनों मां ज्वाला जी की अखंड ज्योति गांव में विराजमान रहेंगी एवं शारदीय नवरात्रों मे लोगों को अपने दर्शन देकर कृतार्थ करेंगी समिति के पदाधिकारियों के अनुसार 21वर्षों से हिमाचल प्रदेश में स्थित मां ज्वाला जी से अखंड ज्योत गांव में ला रहे हैं । माता रानी की अखंड ज्योत जैसे ही मंदिर में विराजमान हुईं पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। कल से नवरात्र व्रत शुरू हो रहे हैं। भक्तों ने सभी तैयारियां कर ली हैं।
रिपोर्ट-कृष्ण गोपाल मिश्रा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें