नोडल अधिकारी ने शहर का भ्रमण कर साफ सफाई का लिया जायजा
पीलीभीत। अपर मुख्य सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 शासन श्री सुरेश चन्द्रा जी द्वारा नगर क्षेत्र पीलीभीत के काशीराम कालोनी व देश नगर का भ्रमण किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण के तहत साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुये लोगों से नगर में नियमित सैनिटाइजिंग एवं फागिंग कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही साथ देश नगर में नोडल अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास भी देखे गये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रभात जायसवाल, सफाई नायक सहित अन्य उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें