पीलीभीत के कवि संजीव मिश्रा “शशि” के मुंह से सुनिये कैसे आएंगे “अच्छे दिन”
पूरा सुनियेगा यह सुंदर गीत-
यह गीत कल 28 सिंतम्बर को उन्होंने पंडित जियालाल हायर सेकेंडरी स्कूल में कवि पत्रकार सतीश मिश्र की कलियुग के भगवान पुस्तक के विमोचन समारोह में आयोजित कवि गोष्ठी में गाया। इसे काफी पसंद किया गया। इसका फिल्मांकन समाजसेवा संदीप खंडेलवाल द्वारा अपनी टीम से कराया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें