
सरकारी कर्मचारी की दबंगई लेखपाल पुत्र ने किसान को दी गंदी गालियां ऑडियो वायरल
बिलसंडा। थाना क्षेत्र के गांव सुआपुर का सुखविंदर सिंह काफी समय से लेखपाल से अपनी जमीन के खसरा की मांग करता चला आ रहा था लेकिन उसे खसरा नहीं मिल रहा है। किसान मंगल सिंह ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि लेखपाल से खसरा की मांग की तो उन्होंने कहा कि इस समय वकील और लेखपालों की हड़ताल चल रही है उसके बाद आना तभी किसान वापस जा रहा था। उसके बाद लेखपाल के पुत्र ने फोन पर किसान को अपशब्दों
का प्रयोग करते हुए गंदी गंदी गालियां दीं और कहा कि जा जिस अधिकारी से शिकायत करना हो कर कोई भी मेरा अधिकारी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इस तरह की भद्दी गालियां दीं जिससे किसान परेशान हो उठा और मंगल सिंह ने
पुलिस को लिखित रूप में तहरीर देकर लेखपाल के पुत्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की मांग की। इस सरकारी कर्मचारी का पुत्र इतनी हद तक उतर आया कि अधिकारियों को भी गालियां दीं। जिसकी ऑडियो वायरल हुई तब पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
रिपोर्ट-कृष्ण गोपाल मिश्रा
संपादन-सुमित गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें