
टाइगर रिजर्व बनाना ठीक, जंगल की तार फेंसिंग भी कराइये : मंजीत सिंह
पीलीभीत में टाईगर रिजर्व तो बना दिया लेकिन जंगल की तार फेसिग शासन ने नहीं करायी। जब से टाईगर रिजर्व बना पिछले बर्षो में कई किसानों को जान से हाथ धोना पड़ा तथा दिन-रात जंगली जानवरों द्वारा किसानों की मेहनत से तैयार की गई फसलो को उजाड़ रहे हैं। दूसरी तरफ जंगल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किसानों का लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं ।किसी भी विधायक व सांसद ने किसानों की प्रमुख पीड़ा को सदन में नहीं उठाया। भाकियू लगातार तारफेसिग व ठोस उपाय की मांग करता चला आ रहा है। किसान नेता
मंजीत सिंह ने जंगल से बाहर घूम रहे बाघ काबू में करने की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें