
गोमती मंदिर से दानपात्र चुराने के मामले में डीएम ने दिए एफआईआर के आदेश
सूचना पर कलीनगर एसडीएम, तहसीलदार और माधोटांडा एसओ ने मौके पर पहुँच कर किया निरीक्षण,डीएम ने दिए एफआईआर के आदेश
पीलीभीत : माधोटांडा के गोमती उदगम तीर्थ स्थित गोमती माँ के मंदिर का धावा रात कलियुगी भक्तों ने लगा दिया। चोर मंदिर के बाहर रखा दानपत्र ही उठा ले गए। इसमे पिछले 3
माह की दान की रकम थी। अंतिम बार पूर्व एसडीएम पुष्पा देवरार ने इस गोलक को खोला था। पुजारी शीला सैनी की सूचना पर कलीनगर के एसडीएम तहसीलदार और माधोटांडा एसओ उद्गम पहुचे और जाँच पड़ताल की। इधर जानकारी लगने पर जिलाधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
रिपोर्ट-शत्रुहन पाण्डेय
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें