
घुंघचाई में शीघ्र थाना बनाने के लिए एडीजी से मिले प्रधान संघ पदाधिकारी
घुंघचाई। मॉडल थाना शासन द्वारा स्वीकृत कर दिया गया लेकिन अभी तक विभागीय कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी लंबा क्षेत्रफल होने के कारण ग्रामीणों को समस्याएं रहती है।इसको लेकर के अखिल भारतीय प्रधान संघ के पदाधिकारी एड़ीजी से मिले और जल्द ही मॉडल थाने में विभागीय नियुक्ति कराने को लेकर मांग की गई है। जिससे लोगों को समय रहते न्याय मिल पाए। जनपद पीलीभीत प्रदेश में सबसे पहले आतंकवादी घटनाओं से प्रभावित रहा है और इसी के कारण चौकी को पुलिस विभाग द्वारा रिपोर्टिंग का दर्जा दिया गया था लेकिन लंबे अंतराल से ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर इस का दर्जा समाप्त कर दिया गया था। ग्रामीणों की लंबे अरसे से मांगती की चौकी का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण इसको थाने का दर्जा दिया जाए शासन द्वारा मॉडल थाने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसी को लेकर के आज अखिल भारतीय प्रदेश प्रधान संघ महासचिव वीरेंद्र प्रताप सिंह आज एडीजी अवनीश चंद्र से मिले और जल्द ही मॉडल थाने को नया रूप देने के लिए मांग पत्र दिया। इस दौरान आशुतोष दीक्षित प्रधान संघ जिला अध्यक्ष के अलावा कई लोग पहुंचे थे जिन्होंने एडीजी को ग्रामीणों की समस्याएं बताई और जल्द ही मॉडल थाना स्वीकृत हो चुका है उस क्रियान्वयन करने की मांग रखी।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें