
“नेकी की दीवार” की चाय सेवा में सुबह सुबह सरकारी अस्पताल पहुँच गए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ विनोद तिवारी, पिलाई चाय और जाना मरीजों का हाल
पूरनपुर। आज प्रातः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में नेकी की दीवार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ विनोद तिवारी ने मरीजों व तीमारदारों के लिए चाय बिस्कुट टोस्ट का वितरण किया। साथ ही भर्ती मरीजों का हाल जाना। नेकी की दीवार के संस्थापक गुरमेल सिंह, मुकेश गुप्ता एडवोकेट, समाजसेवी संदीप खंडेलवाल, हैपी अग्रवाल सहित काफी लोग मौजूद रहे। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को सुबह सुबह अस्पताल में देख स्टाफ भी हैरत में पड़ गया।
नेकी की दीवार यह सेवा काफी दिनों से चला रही है और प्रतिदिन ही कोई न कोई खास व्यक्ति इस सेवा में सहभागिता कर रहा है। इसकी काफी सराहना हो रही है। अगर दिल में जरा सा भी सेवा भाव हो तो यह खबर पढ़कर अगली सुबह आप भी सरकारी असप्तालक रुख कर सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें