♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

धूमधाम से मनाई जा रही गांधी-शास्त्री जी की जयंती, आयोजित हुए कार्यक्रम

पीलीभीत। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। कई जगह सफाई अभियान चलाया गया। प्रभात फेरियां निकालकर और ध्वजारोहण करके गांधी जी व शास्त्री जी को याद किया गया।

पूरनपुर के गन्ना कृषक महाविद्यालय में आज 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरनपुर में ध्वजारोहण प्रचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने किया। ध्वजारोहण के पश्चात प्लास्टिक मुक्त भारत के तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव रामपुर तालुके महाराजपुर में स्वच्छता रैली निकालकर तथा गांव में लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम भारत सरकार एवं जिलाधिकारी पीलीभीत के आदेशानुसार संपन्न किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में

महाविद्यालय प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य हरप्रसाद महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा, डॉ वीके  शर्मा, नसरीन बानो, डॉ रेखा सिंह, डॉक्टर मधुर मिश्रा, डॉ अरविंद कुमार दीक्षित, डॉक्टर पिंदर सिंह, तहमीना समशी, अनूप कुमार शुक्ला, अमित सिंह, कमलजीत सिंह, रामकुमार, राजाराम, हरीश, जगदीश, महेंद्र पाल, उर्मिला देवी तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

पब्लिक इंटर कॉलेज पूरनपुर पीलीभीत में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण विद्यालय संरक्षक पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना ने किया। ध्वजारोहण के बाद महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के सम्मुख समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी। छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत नाटक आदि प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक विद्यालय संरक्षक गोपाल कृष्ण सक्सेना ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि हम सभी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के बताएं सच्चाई के रास्ते पर चलें तभी इन महान पुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम सभी लोगों को ईमानदारी से देश की सेवा करना है। विद्यालय प्रबंधक रजत सक्सेना ने दोनों महापुरुषों के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग से छात्र छात्राओं को अवगत कराया और छात्र छात्राओं को इन महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलने का आवाहन किया। उन्होंने कहा के महापुरुषों का अनुसरण करके ही हम अपने देश को महान बना सकते हैं। यही सच्ची देशभक्ति होगी। प्रधानाचार्य राजेश कुमार गौतम ने छात्र छात्राओं से सच्चाई व ईमानदारी के रास्ते पर चलने का आवाहन किया । इस अवसर पर संरक्षक  गोपाल किरण सक्सेना प्रबंधक श्री रजत सक्सेना अध्यक्ष  राजीव सक्सेना प्रधानाचार्य राजेश  कुमार गौतम एवं समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर अतिथि विजेंद्र सक्सेना एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000