लाइव देखिये घुंघचाई में धान सेंटर खुला, फसल की कटाई का इंतजार
पीलीभीत। शहर में धान कट गया लेकिन खरीद केंद्र शुरू नहीं हो पाए और गांव में अभी धान कटने में कुछ विलंब है। इसके चलते खरीद शुरू नहीं हो पाई है। घुँघचाई से देखिए हमारे प्रतिनिधि की लाइव रिपोर्ट
साधन सहकारी समिति सचिव मनीष चंद्र दीक्षित ने बताया कि समित पर बारदाना और ध्यान तोल के लिए सभी उपकरण मौजूद है लेकिन खेत में धान की कटाई लेट होने के कारण अभी खरीद शुरू नहीं हो पाई है वहीं मंडी समिति के लालचंद ने बताया कि अभी विभाग द्वारा कुछ क्रय केंद्र प्रस्तावित किए जाने हैं जिन पर विचार विभाग द्वारा किया जा रहा है जो मुख्य पॉइंट धान की खरीद के लिए उपयुक्त होंगे वहां पर क्रय केंद्र खोले जाएंगे
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें