
गजरौला में भी गांधी जयंती की धूम, पुलिस रही सबसे आगे
गजरौला। गजरौला थाने में राष्ट्रपिता परम पूज्य महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर गजरौला थाना प्रभारी नरेश कुमार कश्यप ने गजरौला थाना स्टाफ के थाना परिसर में स्थित नियत स्थान पर सम्मान राष्ट्रीय ध्वजारोहण की सलामी दी गयी। तदोपरांत सभी स्टाफ को शपथ दिलायी गयी। उसके बाद स्टाफ के साथ श्रमदान कर थाना परिसर में गजरौला थाना प्रभारी नरेश कुमार कश्यप ने एक कदम स्वच्छता की ओर साफ सफाई करायी।
2 अक्टूबर के उपलक्ष में विकास खंड मरौरी की गजरौला थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत कन्जा हरैया में जिला पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार यादव बा खंड विकास अधिकारी मरौरी सर्वेश कुमार स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान बा प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने शौचालय के उपयोग के साथ साथ जनता से प्लास्टिक मुक्त अभियान के लिए सहयोग मांगा ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों के बारे ने ग्रामीणों को समझाया खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में बताते हुए। ग्रामीणों को स्वच्छ रखने के लिए स्वयं पंचायत जिला पंचायत राज अधिकारी खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम में श्रमदान किया गया। बा प्लास्टिक को समिति के लिए बनाए गए गड्ढों में ग्राम वासियों की मदद प्लास्टिक को एकतित्र किया जाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वच्छता से सेवा के रूप में ग्राम वासियों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी रवि प्रकाश मिश्रा, एडीओ पीएन पांडे, ग्राम विकास अधिकारी मेवालाल, ग्राम प्रधान श्रीधाम मिस्त्री, खंड प्रेरक अनुरित आगि्नगोत्री, आयुष, सहित आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-महेंद्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें