आरएन बाजपेई कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती
पूरनपु। तहसील क्षेत्र के ग्राम कसगंजा में स्थित आरएन बाजपेई कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय में प्राध्यापक एवं एवं अध्यापकों ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी गांधी जी की प्रतिमा पर फूल व हार अर्पित किए। गांधी जी की जयंती के शुभ अवसर परविद्यालय के अध्यापकों ने छात्र छात्राओं को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पॉलीथिन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ एवं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। वहीं पूरनपुर में युवा व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय पाल उर्फ विक्की ने कृषि उत्पादन मंडी समिति पूरनपुर में गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रिपोर्ट-कृष्ण गोपाल मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें