बाघ ने मारा मजदूर पर झपट्टा, बाल-बाल बचा
पूरनपुर। गांव करना पुर के ग्रामीण सुखजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र नरेंद्र सिंह के खेत में खन्नौत नदी के शाहगढ़ रेलवे स्टेशन पास लोग गन्ना छील रहे थे तभी ग्राम अभयपुर के
निवासी रामखिलावन पर बाघ ने झपट्टा मार दिया । साथ में काम करने बाले मजदूरों ने शोर शराबा करके बाघ को भगाया।
सूचना देने के बाद रेंज के अधिकारी कुछ देरी से मौके पर पहुंचे और बाघ के ताजा पदचिन्ह होने की बात स्वीकार की।
रिपोर्ट-सुखलाल वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें