आर्य समाज मंदिर में चल रही वेद कथा का समापन आज, 9 बजे से होगा हवन
पूरनपुर। आर्य समाज द्वारा सीमेंट रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में 29 सितंबर से वेद कथा शुरू कराई गई थी। बरेली से पधारे भानु शास्त्री जी यहां प्रतिदिन प्रवचन कर रहे हैं। गांधी जयंती की शाम को उन्होंने सुंदर भजन सुनाए। कथा सुनने उपजिलाधिकारी चंद्रभान सिंह, व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी, राजेन्द्र आर्या, विजयपाल विक्की, संदीप जोली, पंडित राम अवतार शर्मा, पंडित राम आसरे शर्मा, संदीप खंडेलवाल, राजेश्वर मिश्रा एडवोकेट, शैलेन्द्र गुप्ता सभासद, आलोक मिश्र सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे और प्रसाद पाया। आर्य समाज के प्रधान डॉ तेज बहादुर सिंह तेजू ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि कथा का समापन बृहस्पतिवार को होगा। सुबह 9:00 से 10 बजे के बीच होने वाले पूर्णाहुति हवन में सभी से पहुंचने की अपील भी उन्होंने की। मंत्री ठाकुर निरंजन सिंह व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें