
पीलीभीत जिले की हलचल का प्रसारण आज सुबह 9 बजकर 5 मिनट से, सुनिये जरूर, आपके लिए यहां उपलब्ध है डिजिटल रेडियो
पीलीभीत। आज सुबह 9 बजकर 5 मिनट से पीलीभीत जिले की हलचल का प्रसारण आकाशवाणी लखनऊ केंद्र से होगा। आलेख और स्वर है आकाशवाणी के पीलीभीत जिले के संवाददाता सतीश मिश्र का। आपको यह हलचल जरूर सुन्नी चाहिए। अब आप कहेंगे कि मेरे पास रेडियो ही नही है तो स्मार्ट फोन है न आपका डिजिटल रेडियो। इससे लाइव समाचार या गाने कैसे सुनें हम आपको बताते हैं।
सर्वप्रथम इस लिंक से मोबाइल एप “newsonair” अपने मोबाइल फोन में लोड कर लें-

यह रहा एप लोड करने का लिंक
Listen to AIR Lucknow Radio live on Prasar Bharati’s NewsOnAir App. Download the App from https://play.google.com/store/apps/details?id=com.parsarbharti.airnews.
इसके बाद साइड में मीनो पर जाकर लाइव रेडियो का विकल्प चुनें

और अपना मनचाहा रेडियो स्टेशन चुनकर उसे बिना खरखराहट लाइव सुनें। हलचल सुनने के लिए आपको लखनऊ केंद्र चुनना होगा। इस एप से आप राष्ट्रीय, रीजनल बुलेटिन, साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम और लाइव टीवी तक देख सुन सकते हैं।
दिक्कत होने पर करें संपर्क, अगर आप इसे लोड कर पाए हों तो भी जरूर बताएं
कोई असुविधा हो तो हमसे चलभाष नंबर 9411978000 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
सतीश मिश्र जिला संवाददाता (अंका) आकाशवाणी पीलीभीत।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें