
योगी जी ! सीट बेल्ट नहीं लगाते आपके एआरटीओ, क्या सिर्फ जनता के लिए ही हैं कायदे कानून ?
-नियम सिखाने वाले एआरटीओ ही कर रहे है नियम का उल्लंघन
-खड़ी बाइक का चालान काटने से गुस्साए युवक ने बनाया एआरटीओ का वीडियो।
-युवक को गाड़ी में बैठाने का प्रयास, भीड़ इकट्ठा हुई तो बेल्ट लगााकर चुपचाप खिसक लिए आरटीओ
पीलीभीत। शासन द्वारा नए मोटर वाहन नियम लागू किया गया जिसका कड़ाई से पालन भी किया जा रहा है। लेकिन इनका पालन कराने वाले खुद ही पालन नहीं कर रहे हैं। जिसका उदाहरण पीलीभीत मैं देखने को मिला। एआरटीओ अमिताभ राय खुद ही सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करते है। आप ही यातायात नियमों को सिखाने के लिए कई फंडे अपनाते हैं लेकिन खुद सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करते हैं जिसकी वीडियो मंडी गेट निवासी मयूर गगन भारद्वाज पुत्र रामकुमार भारद्वाज ने बना ली। वीडिओ बनाने वाले को धमकाया भी। जनता जुट गई तो फजीहत होने के डर से चले गए साहब पर बेल्ट लगाकर। आप भी देखिये हकीकत-
वीडिओ बनाने वाले मयूर को एआरटीओ ने धमकाया, बोले लिखवा दूंगा मुकदमा
मंडी गेट पीलीभीत निवासी मयूर का कहना है कि आरटीटीओ पीलीभीत अमिताभ रॉय की गुंडागर्दी चरम पर है। जमकर उगाही भी कर रहे हैं। उसकी खड़ी बाइक का घर के सामने चालान काटने लगे। वीडिओ बनाने पर मुकदमा लिखवाने की धमकी दी, गाड़ी में बैठाने लगे। भीड़ लग गई तो छोड़ा पर बाइक की आरसी साथ ले गए। मयूर ने बताया कि वीडीओ में एआरटीओ साहब बोले बिना सीट बेल्ट के चलता हूँ उन्हें कोई नही रोक सकता। मयूर उनके गलत व्यवहार की शिकायत डीएम व सीएम से भी करेगा।
एआरटीओ बोले मैं गाड़ी चलने पर सीट बेल्ट लगाता हूँ
वीडियो मेंं एआरटीओ भले ही कुछ करते नजर आ रहे हो पर जब मामला प्रेस में पहुंचा तो उनके सुर बदल गए। एआरटीओ अमिताभ राय का कहना है कि वे सदैव सीट बेल्ट लगा कर ही चलते है। बताया कि आज सुुुबह खड़ी हुई थी तभी एक लड़का आया और कैमरा ऑन करके सवाल जवाब करने लगा। बोले जिस लड़के ने वीडियो बनाई है उसकी गाड़ी का चालान किया गया था।
रिपोर्ट-कृष्ण गोपाल मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें